आस्था के नाम पर हजारों श्रद्धालुओं को किया गुमराह, चढ़ावे से कमाए रुपए लेकर पंडा फरार - श्योपुर में आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं को किया गया गुमराह
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। अपने शरीर में देवीय शक्ति आने का दावा करने वाले एक पंडा ने रविवार को लोगों के हर दुख-दर्द और बीमारियों को मिटाने की बात कही. इसका दावा कर के पंडा ने पहले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटाई, और जब वाहन पार्किंग से लेकर चढ़ावे से ज्यादा कमाई हो गई तो पंडा मौके से फरार हो गया. यह बात जब श्रद्धालुओं को पता चली तो उन्होंने मौके पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत करवाया. (Misleading with devotees in name of faith in Sheopur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST