खजुराहो नृत्य समारोह का पांचवा दिन: मंदिरों में उतरा रंग रंगीला फागुन - खजुराहो नृत्य समारोह का पांचवा दिन
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर, खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में चल रहे खजुराहो नृत्य समारोह में पांचवें दिन मंच पर फागुन के रंग दिखे. भरतनाट्यम नृत्यांगना संध्या पुरेचा के नृत्य समूह ने होली की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आगाज कुचिपुड़ी नृत्य से हुआ. कादिरी आंध्रप्रदेश से आए डॉ बसंत किरण और उनके साथियों ने इसकी प्रस्तुति दी. बसन्त किरण ने अर्धनारीश्वर के किरदार में पार्वती के लास्य और शिव से तांडव नृत्य का बखूबी प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक अभिभूत हो गए. इसके बाद पुणे की सर्वरी जमेनीस का कथक नृत्य हुआ. उन्होंने तीनताल पर उठान, तहत आमद परन, परन आमद तत्कार टुकड़े आदि की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का समापन संध्या पुरेचा और उनके समूह के भरतनाट्यम नृत्य से हुआ. उन्होंने सनातन धर्म की तीनों धाराओं शैव, वैष्णव एवं शाक्त पर केंद्रित बैले पेश किया. (Khajuraho dance festival in MP)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST