दो साल बाद इंदौर के महाविद्यालयों में दिखी फाग उत्सव की धूम, छात्रों ने उड़ाया रंग गुलाल - इंदौर में शुरू हुआ होली का जश्न
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के महाविद्यालयों में होली दो दिन पहले ही सामूहिक रुप से मनाई गई. कोरोना काल के दो साल बाद इंदौर के कॉलेजों में रंगारंग फाग उत्सव की धूम नजर आई. शहर के अमूमन हर कॉलेज में स्टूडेंट्स होली खेलते नजर आए. स्टूडेंट्स का कहना था कि होली की छुट्टी में कई स्टूडेंट्स घर चले जाते हैं, और उनसे त्योहार पर मिलना नहीं होता है, इसलिए सभी कॉलेज के छात्रों ने विश्व विधालय परिसर में ही होली एंजॉय करने का प्रोग्राम मनाया.काफी देर तक होली खेलने के बाद छात्रों ने एक-दूसरे को रंगों के इस पर पर्व की बधाई देते हुए मुंह भी मीठा करवाया. (holi celebration in Indore) (Indore colleges celebrated collective Holi)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST