होलिका दहन पर बढ़ा गो काष्ठ का क्रेज, ऑनलाइन हो रही बिक्री, जागरुक हुए लोग - quintals of cow dung wood sold in gwalior
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बाद यह पहली होली है और इस होली पर लोग पर्यावरण को लेकर जागरूक दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि, लोग अब की बार होलिका दहन पर लकड़ी की बजाय गो काष्ठ का उपयोग कर रहे हैं. इसी लकड़ी में प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला, ग्वालियर की लाल टिपारा आदर्श गौशाला में पेड़ बचाने के लिए 500 क्विंटल गो काष्ठ का निर्माण किया गया है. होलिका दहन के लिए बड़ी संख्या में लोग गो काष्ठ खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं, साथ ही आदर्श गौशाला प्रबंधन का कहना है कि, पिछले 24 घंटे में 20 से 30 क्विंटल गो काष्ठ खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है और आज रात तक 50 क्विंटल से अधिक गो काष्ठ के बिक्री की संभावना है.(quintals of cow dung wood sold in gwalior)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST