तालाब में सालभर भरा रहे पानी इसके लिए माझी समाज कर रहा श्रमदान - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। शहर की ऐतिहासिक धरोहर रत्नसागर तालब दयनीय स्थिति में पहुंच गया है, जिसे सुधारने के लिए अब माझी समाज के लोग आगे आए हैं. तालाब से जलकुंभी निकालने के लिए समाज के लोग श्रमदान कर रहे हैं. शहर के बीचोबीच स्थित इस तालाब की नगरपालिका ने भले ही सुध नहीं ली हो, लेकिन अपनी इस ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखने में माझी समाज के लोग सुबह से शाम तक जुटे हुए हैं और जलकुंभी निकालकर तालाब के पानी को बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं.