Satna: महिला पार्षद का निगम अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, उतारी चप्पल.... देखें Video - सतना महिला पार्षद
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले के नगर निगम कार्यालय में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला पार्षद अपने वार्ड की जन समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय में बैठे इंजीनियर राजेश गुप्ता के कार्यालय पहुंची. इस दौरान पार्षद मीना माधव की इंजीनियर राजेश गुप्ता से तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. इस दौरान इंजीनियर के बाबू रमेश तिवारी ने महिला पार्षद को अपशब्द कह दिए. इसको लेकर महिला पार्षद भड़क गई और उन्होंने चप्पल उतार कर बाबू को मारने का प्रयास किया. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने किसी तरीके से मामले को शांत कराया. (satna nagar nigam) (satna nagar nigam mahila parshad) (mahila parshad angry on Babu in satna) (satna municipal office) (mp news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST