जानिए इंदौर की सराफा चौपाटी में क्यों चले लात-घूंसे, VIDEO VIRAL - इंदौर सराफा चौपाटी फाइटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के सबसे पुरानी सराफा चौपाटी से एक वीडियो सामने आया है, जहां कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. शुक्रवार की रात ग्राहक और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर लात घूंसों की बरसात शुरू कर दी. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के युवकों को हिरासत में ले लिया. हालांकि थाने पहुंचकर ग्राहक और दुकानदार बिना कोई FIR कराए आपसी समझौता करके वहां से चले गए. बताया जा रहा है कि कुछ युवक नशे में धुत थे और उनका एक दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से युवकों ने एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाए, जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. दोनों पक्षों में आपसी राजीनामे के बाद पुलिस ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है.