ब्रेड बेचने आया युवक, घर से किया मोबाइल पार - Home burglary
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट में ब्रेड बेचने आए एक युवक ने घर से मोबाइल पार कर दिया. जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में साइकिल सवार एक युवक ब्रेड बेचने आया. शिकायतकर्ता ने ब्रेड भी खरीदी, लेकिन चेंज नहीं होने पर युवक साइकिल रखकर 100 रुपए की चेंज लेने चला गया. तब तक महिला अपने घर के अंदर जा चुकी था. चेंज लेकर आए युवक ने हॉल में रखे मोबाइल पर अपना हाथ सवार कर दिया. ये घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.