CM Shivraj Singh ने 'राहु' के बाद राहुल गांधी को बताया 'कॉमेडियन', लव जिहाद करने वालों को जेल में सड़ाने की दी चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
अल्मोड़ा/भोपाल। उत्तराखंड के द्वाराहाट पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा तो कुछ भी कहते रहते हैं, उनको कोई गंभीरता से नहीं लेता. उन्होनें कहा आजकल देश में दो कॉमेडी शो चल रहे हैं. एक टीवी में, कॉमेडी विद कपिल और दूसरा मोबाइल में कॉमेडी विद राहुल. सीएम शिवराज ने मंच से ही लोगों से पूछा, दूसरा शो देखा है या नहीं? उन्होने कहा, राहुल कुछ भी कहते रहते हैं हिंदू और हिंदुत्व अलग है. शिवराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, वाह रे! राहुल बाबा तेरी मानसिक आयु 6 साल से ज्यादा नहीं है. तुम क्या जानो हिंदू और हिंदुत्व. लव जिहाद पर बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि लव चलेगा, मगर लव जिहाद नहीं. प्यार का मतलब बाप भी अपनी बेटी से प्यार करता है, मां भी अपने बेटे से प्यार करती है, भाई -बहन से प्यार करता है. यह प्यार तो चलेगा, प्यार के नाम पर लव जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे. उन्होनें कहा कि हमने मध्य प्रदेश में कानून बनाया, उत्तर प्रदेश में कानून बनाया. उत्तराखंड में हमने तय किया है कि जिसने लव के नाम पर जिहाद किया, उन्हें जेलों में सड़ा दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST