शहर को संक्रमण मुक्त बनाने में जुटे युवा, PPE किट पहनकर रहे सेनेटाइज - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
छिन्दवाड़ा। शहर कोरोना संक्रमण मुक्त हो सके, इसके लिए बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के युवाओं ने शहर के सार्वजनिक स्थान और अस्पतालों के बाहर सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है. बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के युवा हर दिन सुबह से एक गाड़ी में सवार होकर 7 लोग निकलते हैं और सैनिटाइजर मशीन के जरिए निजी अस्पतालों के बाहर सरकारी अस्पताल के बाहर सीटी स्कैन सेंटर पैथोलॉजी लैब और वे सार्वजनिक स्थान जहां पर लोगों का आवागमन रहता है. ऐसी जगह को सेनेटाइज करते हैं, ताकि लोगों को संक्रमण का खतरा ना हो सके. 7 युवाओं की टोली भीषण गर्मी के दौरान भी PPE किट पहनकर दिनभर शहर के अलग-अलग इलाकों में सेनेटाइज करते नजर आते हैं. युवाओं का कहना है कि परिवार में एक व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है, तो पूरा परिवार अस्त व्यस्त हो जाता है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों और अस्पतालों के सामने परिजन अधिक मात्रा में आते हैं. कोई भी परिजन संक्रमित न हो इसलिए भी ऐसी जगहों को सैनिटाइजर करने का काम करते हैं.