शाजापुर: मुख्यमंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में बारिश ने डाला खलल - राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया शाजापुर दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा एवं लोकार्पण समारोह का कार्यक्रम होना था, लेकिन सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर बारिश के चलते व्यवस्थाओं को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नगर पालिका प्रशासन द्वारा मैदान को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. कलेक्टर, एसपी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सभी स्थल पर ही व्यवस्थाओं को जुटाने में अपने अमले के साथ लगे हुए हैं.