देर रात कुएं में जा गिरा व्यक्ति, पुलिस ने लोगों की मदद से निकाला सुरक्षित
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बीती रात थाना शाहपुरा क्षेत्र में देशी कलारी के पास एक व्यक्ति कुएं में गिर गया था, जिसकी सूचना मिलते ही रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से व्यक्ति को सुरक्षित निकाला, पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम बबलू निहारी पिता अनार सिंह यारी भरत नगर दानापानी रोड शाहपुरा बताया. फिलहाल, व्यक्ति सुरक्षित उसके घर छुड़वा दिया है.