होशंगाबाद: त्योहारों के मद्देनजर सिवनी मालवा पुलिस हुई अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च - एसडीओपी सौम्या अग्रवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9471247-643-9471247-1604767937749.jpg)
होशंगाबाद के सिवनी मालवा में दीपावली के त्योहार के पहले पुलिस ने पुराने बस स्टैंड से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च पुराने बस स्टैंड से शुरू होते हुए मस्जिद मोहल्ला, गांधी चौक, पाठक चौक, जेल रोड, कुचबंदिया मोहल्ला, राही चौक, सांई चौक, रेंज ऑफिस चौक, कल्लू चौक, नर्मदा मंदिर चौक और सराफा बाजार होते हुए जयस्तंभ चौक पर खत्म हुआ. एसडीओपी सौम्या अग्रवाल के मुताबिक आने वाले त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है.