चोरी किए मोबाइल बेचने आए युवकों कों लोगों ने जमकर पीटा - उज्जैन न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन में चोरी के मोबाइल बेचने आए युवकों को लोगों ने जमकर पीटा. जानकारी के मुताबिक युवक आलोट के हैं. महिदपुर पुलिस ने चोरों को आलोट पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया आलोट से किसी मोबाइल शॉप से यह मोबाइल चोरी किए गए थे. इसके बाद पुलिस ने आलोट पुलिस को सूचना दी. आलोट पुलिस की टीम ने चोरी किए गए मोबाइल और चोरों को लेकर आलोट गई है.