शाजापुर के इस गांव में स्थित है सदियों पुराना अंजनी वीर हनुमान का मंदिर - Karedi Village of Shajapur
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर है. ये मंदिर बहुच प्राचीन माना जाता है. अंजनी वीर हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी की प्रतिमा के साथ-साथ उनकी माता अंजनी की मूर्ति भी विराजित है. करेड़ी गांव स्थित मंदिर के आस-पास जब भी खुदाई की जाती है, तो सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्तियां निकलतीं हैं.