विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया नाविकों को लाइफ जैकेट का वितरण - 11 sailors died in khatlapura
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया, भाजपा ने मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है. इस अवसर पर भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के विभिन्न जलाशयों पर मूर्ति विसर्जन करने वाले नाविकों को लाइफ जैकेट का वितरण किया. शर्मा ने मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर लाइफ जैकेट का वितरण किया, इस दौरान शर्मा ने कहा की खटलापुरा की दुर्घटना में जिन 11 युवकों की जान गयी अगर उनके पास लाइफ जैकेट होते तो इतने बड़े हादसे को टाला जा सकता था. साथ ही शर्मा ने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि आगामी दुर्गा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा संसाधन होने के बावजूद ऐसी दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है.