पहलवानी के शौक में की गाय के दूध की चोरी, पकड़े जाने पर नाबालिग से मारपीट - मंदसौर पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12292647-thumbnail-3x2-i.jpg)
मंदसौर में पुलिस पर एक नाबालिग से मारपीट का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नाबालिग पर दूध चोरी करने का आरोप था. पहलवान बनने और पुलिस में भर्ती होने के लिए युवक कसरत करता था. आरोप है कि इस दौरान वो गाय का दूध निकालकर पी जाता था. जब गाय मालिक को इसकी जानकारी लगी तो उसने नाबालिग को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसकर्मियों पर भी नाबालिग से मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है. एएसपी अमित वर्मा ने मामले की जांच की बात कही है.