कोटेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलाभिषेक के साथ की विशेष पूजा-अर्चना - kaavad yaatra baalaaghaat
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट जिल के लांजी में भगवान कोटेश्वर धाम में सावन माह के आखिरी सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. जिले भर के कांवड़ियों ने वैनगंगा नदी से जल भरकर सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए बाबा कोटश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंनें महाकाल के उपलिंग बाबा कोटश्वर का जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की.