एक्ट्रेस कंगना राणावत पहुंचीं उज्जैन, मंगलनाथ की पूजा कर मांगा आशीर्वाद - मंगलनाथ मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने हवन यज्ञ कर भगवान मंगलनाथ की भात पूजा की. कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी मौजूद थीं. कंगना ने कहा कि आज एकादशी है, इसलिए वह मंगलनाथ की पूजा करने आई हैं. उन्होंने कहा कि उनके पंडित ने उन्हें कहा था कि वैशाख के महीने में भात पूजा करना अच्छा होता है. विश्व में मंगलनाथ का एक ही मंदिर है जो उज्जैन में है, इसलिए वह यहां आई हैं.