आर्यन खान को जमानत, ड्रग्स विवाद पर बोले कैलाश, दाऊद के इशारे पर काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के मंत्री: कैलाश - महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। समंदर में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करते गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है. इस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े आमने-सामने हैं, इस बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय महाराष्ट्र के मंत्रियों पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है, उन्होंने इंदौर में कहा कि इस घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि महाराष्ट्र में सेंट्रल एजेंसी का कोई भी अधिकारी इमानदारी से काम नहीं कर रहा है, यही स्थिति महाराष्ट्र के मंत्रियों की है, जो आज भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर काम करते हैं. आर्यन खान केस में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगाया था. वानखेड़े ने दिल्ली मुख्यालय पहुंचकर अपना जवाब दिया है. वानखेड़े के समर्थन में कई सामाजिक संगठनों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था कि समीर पर मंत्री निराधार आरोप लगाने में जुटे हैं.आर्यन को गुरुवार को जमानत मिल गई, आज मुंबई हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.
Last Updated : Oct 28, 2021, 5:35 PM IST