आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान जहां हुआ था विवाद, वहां आज पसरा है सन्नाटा - वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल में आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान जिस जगह पर हंगामा हुआ था, उस जगह पर अभी स्थिति सामान्य है. बस सन्नाटा पसरा है. पुराने जेल परिसर में शूटिंग के दौरान रविवार को हंगामा हुआ था, लेकिन अब यहां पुलिस ने जवान तैनात हैं. फिलहाल यहां जो शूटिंग चल रही थी, वो अब दूसरे स्पॉट पर हो रही है. इस स्पॉट पर अभी भी वो गाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें तोड़फोड़ हुई थी. साफ तौर पर शीशे टूटे नजर आते हैं. ड्यूटी पर तैनात गार्ड हारुन ने बताया कि वह स्पॉट पर जब थे, तभी पब्लिक भीड़ के रूप में आई और पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी. ऐसे में अंदर से जब प्रकाश झा, यूनिट के लोग और बाउंसर निकले, तब जाकर मामला शांत हुआ.