रायसेन: नर्मदा परिक्रमा का लक्ष्य लेकर साइकिल यात्रा पर निकले 9 बुजुर्ग - Raisen
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। स्वच्छ नर्मदा सबकी जिम्मेदारी का संदेश लेकर नासिक से आए 9 सदस्यीय बुजुर्गों का दल मां नर्मदा की परिक्रमा के लिए 2 हजार किलोमीटर की यात्रा पर साइकिल से रवाना हुआ. दल में अधिकांश 60 से 70 साल की उम्र के सदस्य शामिल हैं. 16 दिन में 1600 किलोमीटर की यात्रा अभी तक तय कर ली है. अगले 14 दिन में 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य है. ये लोग रोज 90 से 100 किमी की यात्रा कर रहे हैं. रास्ते में लोगों को नर्मदा की स्वच्छता को लेकर जागरुकता संदेश दे रहे हैं. वहीं कोविड संक्रमण से निपटने के लिए साइकलिंग कर इम्युनिटी बढ़ाने का भी संदेश भी दिया जा रहा है.