शास्त्रीय गायिका का दिव्या शर्मा जांगिड़ ने रविंद्र भवन में दी प्रस्तुति - भोपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भोपाल संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित गमक श्रंखला की सप्ताहांत प्रस्तुतियों के केंद्र रविंद्र भवन में रविवार शाम विख्यात शास्त्रीय गायिका दिव्या शर्मा जांगिड़ द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी गई. शास्त्रीय गायन में तबले पर आशीष उपाध्याय, हारमोनियम पर जितेंद्र शर्मा और तानपुरे पर मिनेश गौर ने संगति दी.