नागेश अडगांवकर का शास्त्रीय गायन - Bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10332414-280-10332414-1611278832030.jpg)
भोपाल। कला समय संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा समिति, भोपाल द्वारा संस्कृति पर्व-4 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रदेश शासन संस्कृति संचनालय भोपाल के सहयोग से स्थानीय रविंद्र भवन में आयोजित हुआ. इस आयोजन में नागेश अडगांवकर का शास्त्रीय गायन एवं नीरजा सक्सेना तथा सहयोगी कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम और जगदीश कौशल के छाया चित्रों की प्रदर्शनी हुई.