पेंच नेशनल पार्क में दिखा काला तेंदुआ, वीडियो वायरल - काला तेंदुआ का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
मोगली का घर कहे जाने वाले पेंच नेशनल पार्क के खवासा बफर जोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैलानियों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ (बघीरा) दिखाई देने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो पेंच पार्क का है, जो तेलिया बफर सफारी के दौरान सैलानियों ने कैमरे में कैद किया है. वहीं पेंच पार्क प्रबंधन का कहना है कि अभी तक वन अमले को काला तेंदुआ (बघीरा) नजर नहीं आया है. इसकी तलाश करने इलाके में ओटोमैटिक कैमरे लगाए गए हैं. तेंदुए की तस्वीर कैद होने व नजर आने के बाद भी इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.