'मिथुन' ने ASI को पीटा, कहा-शहर में मेरी चलती है: 'खाकी' का इकबाल खत्म! - MP NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11195423-348-11195423-1616946043531.jpg)
लॉकडाउन की ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर से रसूखदारों ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने के मामले में राजधानी का भू माफिया घनश्याम सिंह राजपूत का बेटा विशाल राजपूत मुख्य आरोपी है. इस मामले में लॉकडाउन में घूम रहे एक युवक पर सब इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की थी. उसी कार्रवाई से नाराज होकर बड़ी-बड़ी गाड़ियों से रसूखदार मौके पर पहुंचे और मौके पर तैनात एसआई से मारपीट कर दी. उनमें से एक रसूखदार बड़ी-बड़ी गाड़ियों से आने की और बीजेपी में बैठने की धौंस दिखाते हुए भी कैमरे में क़ैद हुआ है. वहीं रसूखदार मिथुन पटेल बोलते हुए दिखाई दे रहा है कि शहर में उसकी चलती है.