भोपाल के विंध्यांचल स्कूल में 10th क्लास के सभी बच्चे फेल, अभिभावकों ने स्कूल परिसर में किया हंगामा, कॉपी री-चैकिंग की मांग - भोपाल में फेल हुए छात्रों के अभिभावकों का स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। विंध्याचल स्कूल अकादमी कोलार रोड में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं क्लास के सभी बच्चे फेल हो गए हैं. रिजल्ट की कॉपी मिलते ही सभी बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए. अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर लापरवाही बरतने और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. पेरेंट्स ने इस बात की शिकायत सीबीएसई के रीजनल ऑफिस को भी दी है. अभिभावकों का कहना है कि 10वीं के 71 में से 63 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है, जबकि बच्चों के सभी सब्जेक्ट में 40 में से 40 नंबर हैं. अभिभावकों का कहना है जब पासिंग मार्क्स से ज्यादा नंबर हैं तो बच्चे फेल कैसे हो सकते हैं. अभिभावकों ने हंगामा करते हुए बच्चों की कॉपियां री-चेक कराने की मांग की है. स्कूल प्रिंसिपल सिसीलिया ने बताया कि उनके स्कूल की 10वीं और 12वीं क्लास का सेंटर राजीव गांधी स्कूल था. वहीं पर बच्चों के नंबर भरे गए. रिजल्ट में यह गड़बड़ी वहीं पर हुई है. हमने भी भोपाल के सीबीएसई रीजनल ऑफिस में इस बारे में शिकायत की है. (children of Vindhyachal School Bhopal failed) (Bhopal failed students parents protest against school)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST