रंगों की विरासत 'गेर': दो साल बाद फिर रंगारंग हुआ इंदौर, राजवाड़ा पर उमड़ा जनसैलाब - Rang panchami 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली पारंपरिक गेर, कोरोना के दो साल बाद आज फिर निकाली गई, इस अनूठे आयोजन में राजवाड़ा पर हजारों लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए शामिल हुए. इस आयोजन में 21 से ज्यादा मिसाइलों से रंग-गुलाल उड़ाया गया, इसके अलावा मथुरा इंदौर के कलाकारों ने गेर में लठमार होली का प्रदर्शन भी किया. वहीं, फाग यात्रा में वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर ही बने रथ में राधा-कृष्ण सवार थे. गैर के आयोजकों द्वारा डीजे एवं म्यूजिक सिस्टम पर गाए जाने वाले गाने पर लोग सामूहिक रूप से जमकर झूमें. इस दौरान एक दूसरे पर सामूहिक रूप से रंग बढ़ाए जाने से पूरे क्षेत्र में सतरंगी माहौल बना रहा. लोग पूरे आयोजन में नाचते, गाते, झूमते और एक दूसरे पर रंग लगाते नजर आए. (celebration of Rang panchami 2022 in indore)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST