बसपा विधायक रामबाई का सरकार पर तीखा वार, मेरे पति,देवर और भतीजा निर्दोष, हम चुनाव न लड़े इसलिए फंसाया जा रहा है - रामबाई ने कहा सरकार को मूर्ख बताया
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार को अपने परिवार से दूरी अब खलने लगी है. लगातार किसी ना किसी माध्यम से उनकी पीड़ा भी झलक रही है. होली मिलन के दौरान विधायक रामबाई ने कई गांव का दौरा किया. इस दौरान फतेहपुर गांव में रामबाई ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि, मेरे पति, देवर, भाई और भतीजे तीन साल से जेल में हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग निर्दोष होकर भी जेल में बंद हैं. सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि, हम आने वाला चुनाव ना लड़ पाएं, इसलिए हमारे परिवारवालों को घेरा जा रहा है. विधायक ने आगे बुंदेलखंडी मुहावरा सुनाते हुए सरकार को मूर्ख बताया है. मंगलवार को भी उन्होंने मोहे..पिया मिलन की आस वाला फाग गीत गाकर अपनी पीड़ा बयां की थी. देखिए वीडियो (BSP MLA Rambai attack on government) (Rambai said government fool)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST