सिवनी: बस के सामने अचानक आया बाघ, दो लोगों की ले चुका है जान - सिवनी केवलारी
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले में बीते दिन एक बच्चे जो भैंस चराने के लिए गया हुआ था, उसे उठाकर ले जाने वाला बाघ अचानक सिवनी जिला के केवलारी और उगली के बीच यात्री बस के सामने आ गया. जिससे बस में सवार यात्री सहम गए. जबलपुर से चलने वाली यात्री बस जैसे ही केवलारी से करीब 10 किलोमीटर आगे की कुम्हड़ा-झोला के पास पहुंची. बाघ यात्री बस के सामने आ गया और बस चालक ने बस को रोक दिया. बाघ को सामने देखकर सारे यात्री सहम गए, क्योंकि बीते दिनों एक महिला और कुछ दिन के बाद ही एक 14 साल के बच्चे को इस बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था. इस बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिंजरा लिए यहां वहां घूम रही है, लेकिन बाघ अब तक पकड़ में नहीं आ सका है.