लगातार बारिश से लोगों की बढ़ी मुसीबतें, तेज बहाव में बहती कार को लोगों ने रस्सी के सहारे निकाला बाहर - राजगढ़ में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़(राजगढ़)। जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसी ही तस्वीरें राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में सामने आई है. जहां बारिश के तेज बहाव में कार बहने लगी तो आसपास के लोगो ने रस्सी से कार को खींच किया रेस्क्यू कर कार को पानी के बहाव से बाहर निकाला. छापीहेड़ा में दो दिन से हो रही बारिश के चलते आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. पहली तस्वीर छापीहेड़ा के खरली नाले के समीप बस्ती की है जिसमें घरों के बाहर तीन फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. घरों के बाहर नदी जैसा नजारा दिखाई दे रहा है, बच्चे घर के बाहर ही तैरने का आनंद लें रहे हैं वहीं लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. घर के बाहर पानी भरा होने से घर में कैद होना पड़ रहा है. दूसरी तस्वीर छापीहेड़ा के खजूरी जोड़ की है जहां का रामपुरिया नाला उफान पर होने से वहां खड़ी कार पानी में बहने लगी.स्थानीय लोगों ने रस्सी से बांध कर दूसरे वाहन की सहायता से इस वैन को पानी से बाहर निकाला. इन तस्वीरों को देख कर लग रहा है कैसे लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है.