MP सरकार के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आखिर क्यों कर रही हैं धरना-प्रदर्शन देखिए - भोपाल में प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। महिला दिवस के एक दिन पहले यानी की सोमवार को भोपाल में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया (Bhopal Demonstration of ASHA workers). आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. आशा कार्यकर्ताओं को 10,000 महीने और आशा सहयोगिनी को 20,000 रुपए देने की मांग को लेकर प्रदेश की सहयोगिनी ने विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उनको बॉर्डर पर ही रोक दिया. विदिशा से आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वादाखिलाफी की है. इसके लिये अब हम उनकी कुर्सी छीन लेंगे. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर जाकर सर्वे किया और टीका लगाया. लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. इस साल के अंदर आशा कार्यकर्ताओं का यह पांचवां बड़ा प्रदर्शन है. एमपी में 84,000 आशा कार्यकर्ता हैं, इन्हें प्रोत्साहन राशि 2000 हर महीने दी जाती है, ज्यादा काम करने वाली कार्यकर्ताओं को ज्यादा प्रोत्साहन राशि मिलती है. (Demonstration in Bhopal)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST