कॉर्बेट पार्क में शिकार के पीछे भागता बाघ, नहीं देखा होगा ऐसा बेहतरीन वीडियो

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 30, 2021, 6:16 PM IST

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ चुथरौल यानी येलो थ्रोटेड मार्टिन (Yellow Throated Marten) के शिकार के लिए उसके पीछे भाग रहा है. जिसका वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कई बार शिकार करने की वन्यजीवों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो पर्यटकों को रोमांच से भर देती हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक बाघ शिकार करने के लिए येलो थ्रोटेड मार्टिन के पीछे भाग रहा है. जिसको सफारी पर गए सैलानियों द्वारा अपने कैमरे पर कैद कर लिया गया. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है, जिसमें वन्य जीव दूसरे मांसाहारी जीवों का शिकार करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क 1288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ पार्क है, जिसमें 232 से ज्यादा बाघ निवास करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल (ramnagar tiger video viral) हो रहा यह वीडियो कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन का है, जो कुछ समय पूर्व का है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.