Positive Bharat Podcast: हताश होने की बजाय तलाशें नई राहें - motivational story in podcast
🎬 Watch Now: Feature Video
दोस्तों जीवन में कभी-कभी हम जो चाहते हैं, वो नहीं मिल पाता. ऐसे में हार नहीं माननी चाहिये. हताश होने की बजाय हमें नये रास्ते खोजने चाहिये. ETV Positive Bharat Podcast में आज सुनिये एक लड़के की कहानी, जिसने नौकरी से रिजेक्ट (job rejection) होने पर हार नहीं मानी और 200 रुपये से फल का व्यापार शुरु किया और देखते ही देखते एक दिन शहर का सबसे बड़ा व्यापारी बन गया.