भ्रष्टाचार और लालच का कोई मॉडल नहीं हो सकता, ईमानदारी का मॉडल होता है - केंद्रीय मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 4, 2023, 10:11 PM IST
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा प्रचंड जीत के बाद पार्टी इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रही है. पार्टी का कहना है कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हैं. इस जीत के बाद ईटीवी भारत की अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से बात की. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लालच का कोई मॉडल नहीं हो सकता, ईमानदारी का मॉडल हो सकता है. लाडली बहना स्कीम के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक प्रायोजित प्रश्न है. क्योंकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह योजना नहीं थी. बीजेपी एक स्कीम के आधार पर नहीं चलती. देखें उन्होंने इस बातचीत में आगे क्या कहा...