चैत्र नवरात्रि नवम दिवस: मां सिद्धिदात्री के दिन नहीं किया ये काम तो सफल नहीं होंगे पूजा-अनुष्ठान - navratri ninth day precautions
🎬 Watch Now: Feature Video
वासंती नवरात्रि के नवम दिवस भगवती सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. शंख, चक्र, गदा और पद्दम धारण करने वाली सिंहासन पर आरूढ़ सिद्धिदात्री देवी की पूजा अर्चना करने से 9 दिन के अनुष्ठान का पूर्ण रूप से सफल और अनुष्ठानिक लाभ प्राप्त होता है. मां सिद्धिदात्री की आराधना करने से समस्त कार्यों में सफलता मिलती है और सिद्धि की प्राप्ति होती है . सिद्धिदात्री 9 दिनों में अनुष्ठान को पूरा करने वाली देवी हैं और सभी का कल्याण करती हैं. किसी भी प्रकार का भय श्रद्धालुओं के मन में शेष नहीं रह जाता है. भक्त हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है और शक्ति संपन्न हो जाता है. यही मां सिद्धिदात्री की अर्चना का विशेष फल होता है. Chaitra navratri ninth day maa siddhidatri. Chaitra navratra ninth day worship method. chaitra navratri maa siddhidatri .