मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी ने बैतूल में रेशम उत्पादक कंपनी का किया दौरा, महिलाओं से हुईं इंप्रेस - बैतूल लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी और गैर सरकारी संगठन की डायरेक्टर कांचन ताई गडकरी ने प्रदेश की पहली महिलाओं की रेशम कंपनी का दौरा किया. उन्होंने कंपनी के मैनेजमेंट से लेकर रेशम उत्पादन की बारीकियां समझीं, साथ ही महिलाओं के प्रयास की तारीफ की. इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से विस्तार से चर्चा भी की. कांचन ताई छुरी गांव भी पहुंचीं, जहां उन्होंने कोकुन निर्माण की प्रक्रिया को समझा. बैतूल के पास रामपुर माल में महिलाओं ने सतपुड़ा वुमन सिल्क प्रोड्यूसर कंपनी शुरू की है. पिछले तीन साल से कम्पनी रेशम उत्पादन में कमाल कर रही है. हर साल करोड़ों का टर्न ओवर है.(Kanchan Tai Gadkari in Betul) (satpada woman silk producer company)