Pariat River over flowing: जबलपुर में परियट नदी उफान पर, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं लोग - Jabalpur people risking life to cross river
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15617247-thumbnail-3x2-jabalpur.jpg)
जबलपुर में मॉनसून की शुरुआत में ही नदी नाले उफान मारने लगे हैं. रात में हुई तेज बारिश की वजह से परियट नदी उफान पर है जिससे पनागर और बेलखाडू के बीच मार्ग अवरुद्ध हो गया है. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हो रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही से सुरक्षा के लिए एक भी सिपाही तैनात नहीं है. कई बार शासन को जानकारी देने के बाद भी नदी पर पुल बनाने की कोशिश आज तक नहीं की गई, जिससे लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार करने को विवश हैं. देखिए वीडियो...(Pariat River over flowing)(Jabalpu
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST