पुलिस के IG और अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर लगाए जमकर ठुमके, वायरल हुआ वीडियो - ग्वालियर में पुलिस की होली
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। होली का त्योहार शांतिपूर्वक होने के बाद पुलिसकर्मियों ने होली खेली. इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस लाइन में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारी और अधिकारी रंगों से सराबोर नजर आए हैं. पुलिस लाइन में सीएसपी राजेश दंडोतिया ने गाना गाया. इस मौके पर ग्वालियर के आईजी डी श्रीनिवास भी पुलिस लाइन में होली खेलने पहुंचे. पहले आईजी को एसएसपी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने गुलाल लगाया. बाद में एसएसपी अमित सांघी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी गानों की धूनों पर थिरकते नजर आए. इस मौके पर आईजी डी श्रीनिवास ने सभी होली की शुभकामनाएं दी.