तलाक लेने पहुंचे पति-पत्नी के बीच हाथापाई, चला हाईवोल्टेज ड्रामा - पति-पत्नी
🎬 Watch Now: Feature Video
तलाक से पहले अदालत में पति-पत्नी के बीच हाथापाई. जी हां, अपनी शादी से परेशान दंपती तलाक लेने के लिए अदालत तक पहुंच गई. लेकिन तलाक से पहले दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अदालत परिसर में ही एक-दूसरे से भीड़ गए. यह घटना ओडिशा के बालेश्वर जिले की है. बालेश्वर एसडीएम ऑफिसर में आज यह घटना घटी. आठ सेकेंड के इस वीडियो में देखिए, किस तरह पति-पत्नी के बीच धक्कामुक्की के साथ लात-घुसे भी चले. दोनों में मारपीट इतनी बढ़ गई कि उन्हें रोकने के लिए आसपास के लोग भी उसमें शामिल हो गए. दरअसल, इस दंपती में पहले ही काफी विवाद हो चुके थे. इसलिए अपनी शादीशुदा जिंदगी खत्म करने के लिए आज वे बालेश्वर एडीएम ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन तलाक पर कोई फैसला होता, उससे पहले ही दोनों में विवाद फिर से शुरू हो गया. न जगह देखी और न वक्त, दोनों सिधे हाथापाई पर उतर गए.