राज्यसभा सांसद ने किए फुटपाथ पर बैठे मोची के जूते पॉलिश, जानें पूरा माजरा - फुटपाथ पर बैठे मोची के जूते पॉलिश
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी। संत रविदास जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी का अनोखा अंदाज देखने को मिला. सुमेरसिंह सोलंकी ने शहर में फुटपाथ पर बैठकर जूते पॉलिश करके अपनी जीविका चलाने वाले मोची भाइयों का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल व संत रविदास का चित्र भेंट कर स्वागत-सम्मान किया. इसके बाद उन्होंने स्वंय अपने हाथों से जूते पॉलिश कर मोची समाज का अभिनंदन किया. सोलंकी ने 25 साल पहले छात्र जीवन में मोटी माता मंदिर चौराहे पर जूते चप्पल पॉलिश करने वाले मोची के चप्पल अपने हाथों से पॉलिश करते हुए सामाजिक समरसता का उदारहण पेश किया. उन्होनें नगर के सभी चौराहे पर जूते-चप्पल पॉलिश करने वाले मोची भाइयों की दुकानों पर पहुंच कर उनको सम्मानित किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST