पुष्पा स्टाइल में संजय राउत की हुंकार 'हम झुकेंगे नहीं' - पुष्पा स्टाइल में संजय राउत की हुंकार हम झुकेंगे नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवसेना सांसद संजय राउत ने पुष्पा मूवी के मशहूर डॉयलाग मैं झुकेगा नहीं स्टाइल में बीजेपी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार ही रहेगी, हम झुंकेंगे नहीं. संजय राउत ने कहा कि मेरा मोदी-शाह से कहना है लड़ना है तो हमसे लड़ो, मेरे रिश्तेदार, परिवार को परेशान करना बंद करो. राउत ने कहा कि जिस दिन मेरे जानकारों पर कार्रवाई की जा रही थी तो मैंने रात में अमित शाह जी को फोन किया और कहा कि मैं आपका रेस्पेक्ट करता हूं. अगर आप सबकी दुश्मनी मुझसे है तो मुझे अरेस्ट कीजिए. लेकिन मेरे रिश्तेदार बच्चों को टॉर्चर मत करो. राउत ने अंत में कहा कि ये शिवाजी महाराज का का महाराष्ट्र है, आप कुछ भी कर लें, हम झुकेंगे नहीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST