पति और ससुरालियों ने की महिला की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस - ग्वालियर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ससुरालियों द्वारा एक महिला की बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Woman Beat By In Laws In Gwalior) है. इस वीडियो में महिला के साथ करीब 6 से ज्यादा महिला और पुरुष बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गिरवाई थाना इलाके के सिकंदर कंपू का है. इस पूरे मामले में पति सहित छह लोगों पर मामला दर्ज हो चुका है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दरअसल यह वीडियो गिरवाई थाना इलाके के सिकंदर कंपू का है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले घरेलू विवाद को लेकर पति और पत्नी विवाद हुआ था. यह भी आरोप है कि पत्नी मालती कुशवाहा ने पति मातादीन कुशवाहा की मारपीट की थी और उसके बाद पति ने थाने में जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसके बाद पति और उसके परिवार जनों ने पत्नी मालती कुशवाहा की जमकर मारपीट की. जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST