देव दिपावली पर रोशन हुई महाकाल की नगरी, दीप दान करने क्षिप्रा तट पहुंचे श्रद्धालु, देखें ड्रोन Video - क्षिप्रा घाट उज्जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16863787-thumbnail-3x2-ujjj.jpg)
उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को देशभर में देव दिवाली मनाई जा रही है. उज्जैन में महाकाल लोक के विस्तार के बाद यहां पहली बार देव दिवाली मनाई गई(ujjain mahakal illuminate on dev deepawali). क्षिप्रा तट दीप दान से रोशन हो उठा है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्तिक माह की पूर्णिमा पर दीपों से जगमग मां क्षिप्रा का राम घाट देखने को मिला. यहां मध्यप्रदेश ही नहीं दूर राज्यों से भी दीप दान करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे. इस खास दिन सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी परिजनों के साथ क्षिप्रा घाट पहुंची. कार्तिक माह की पूर्णिमा पर नदी में स्नान और दीप दान का विशेष महत्व माना गया है. विश्व भर के तीर्थ स्थलों पर महिलाएं अल सुबह और संध्या काल में परिवार संग दीप दान करने पवित्र नदियों के तट पर पहुंचती हैं. देखें ड्रोन कैमरे से लिया गया मां शिप्रा के तट का दृश्य.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST