सिंगरौली में बाजार बैठकी को लेकर दुकान में तोड़फोड़, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - सिंगरौली में बाजार में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में बाजार बैठकी को लेकर दुकानदार और ठेकेदार के लोगों के बीच मारपीट हो गई. जिसका वीडियो सामने आया है. जानकारी के अनुसार बरगवां बाजार में बैठकी न देने के मामले में कुछ लोगों ने एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. दुकानदार का कहना था कि बाजार बैठकी जिला प्रशासन ने बंद करा दिया तो हम बैठकी क्यों दें. (Singrauli marpit video) इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. दुकानदार संतोष गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. नगर परिषद का चुनाव हो जाने के एक महीने बाद भी बरगवां सहित डगा, कनई, बरैनियां व बरहवाटोला में कुछ लोगों द्वारा जबरन बाजार बैठकी के नाम वसूली की जाती रही. नियम के विपरीत व्यापारियों से हो रही वसूली का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया. नगर परिषद अध्यक्ष ने बीते 27 दिसंबर एसडीएम को पत्र लिखकर बैठकी बंद कराने की मांग की थी. एसडीएम ने बीते गुरुवार को बाजार बैठकी तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST