Rewa का गालीबाज ASI निलंबित, बस स्टैंड में दिखा रहा था वर्दी का रौब - Rewa ASI abused bus conductor
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। जिले में इन दिनों पुलिस कर्मियों के नए नए कारनामें निकलकर सामने आ रहे हैं. शहर के पुराने बस स्टैंड पर यातायात थाने में पदस्थ एक ASI ने बस कंडक्टर की बीच बाजार में इज्जत उतार दी. किसी बात को लेकर ASI शाहब पुलिसिया रौब झाड़ते हुए बस कंडक्टर के साथ काफी देर तक गाली गलौज करते रहे. इस दौरान उन्होंने बस कंडक्टर को भद्दी-भद्दी गालियां दी. इतना ही नहीं ASI ने अपने ही विभाग के DSP को गाली देने की बात तक कह डाली. गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद एसपी ने गालीबाज ASI को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST