Narmadapurm MP उदय प्रताप सिंह ने संसद में उठाया सहारा इंडिया का मुद्दा, गरीबों को पहले मिले पैसा
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम एवं नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने लोकसभा में सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसी लोगों की जमा पूंजी को लेकर आवाज उठाई है. संसद में उन्होने कहा कि देशवासियों का विश्वास प्राइवेट बैंको से उठ गया है. सांसद राव उदय प्रताप (MP Rao Uday Pratap) ने लोगों की जमा पूंजी को लेकर लोकसभा स्पीकर के माध्यम से ऐसा सिस्टम बनाने की बात भी कही ताकि गरीबों का पैसा जल्द से जल्द मिल सके. सांसद ने लोकसभा में सभापति के माध्यम से न्याय पालिका एवं वित्त मंत्रालय से अपील की है. उन्होने कहा कि सहारा इंडिया ने पिछले अनेक वर्षों में करोड़ों अरबों रुपए लोगों के जमा करवाएं. बैंकिंग सिस्टम के माध्यम सोसायटी के माध्यम से पूरे देश भर में लोगों से पैसे जमा करवाएं. मामला सब ज्यूडिसियली है लेकिन न्यायिक विलंब के कारण हिंदुस्तान में लाखों लोग ऐसे हैं जिनका करोड़ों रुपए उनके बैंक मैं जमा है. सांसद राव ने मांग की कि, जो गरीब हैं जिनकी सारी जमा पूंजी बैंक में जमा है उनको पैसे निकालने में पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST