MP Weather: ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, ड्रोन कैमरे से देखिए महाकाल की नगरी का नजारा - ठंड से ठिठुरा उज्जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। सुबह से ही कड़ाके की ठंड के साथ शहर को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया, उज्जैन में बीती रात पारा गिरकर 8 डिग्री पर पहुंचा. रात को और सुबह से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है, रेल्वे स्टेशन पटरियां सहित शहर के विभिन्न इलाको में भी घना कोहरा छाया दिखाई दिया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है, वही रात के तापमान में .5 डिग्री गिरावट आई है. अभी ठंड का कहर 24 घंटे और रहा सकता है. कोहरे की चदार में लिपटा शहर को हमने अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया. आइए आप भा देखिए ड्रोन की नजर से महाकाल की नगरी का नजारा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST