Shivpuri: एक्शन में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, कलेक्टर को दिए आदेश- तत्काल प्रभाव से बिजली कंपनी के DE को करें सस्पेंड - महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर को आदेश दिए
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शनिवार को एक्शन मोड़ में नजर आए, उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को फोन लगा कर पिछोर में पदस्थ बिजली कंपनी के डीई दीप अंकुर गौतम को सस्पेंड करने का फरमान सुना डाला. दरअसल प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पिछोर विधानसभा पहुंचे थे, जहां भाजपा कार्यकर्ता और किसानों ने बिजली कंपनी के डीई की मनमानी की शिकायत प्रभारी मंत्री से की. इसके बाद जब प्रभारी मंत्री ने बिजली कंपनी डीई गौतम को बुलाया तो वे मौके पर उपस्थित नहीं थे. इससे नाराज प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को फोन लगाकर मौके पर ही डीई को सस्पेंड करने का आदेश कलेक्टर को दे डाला. इसी के साथ मंत्री ने कलेक्टर से डीई दीप अंकुर गौतम के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की बात भी कही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST