मुरैना के सरकारी स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मजदूरी! किताब कलम की जगह हाथों में फावड़ा, तस्सल VIDEO VIRAL - मुरैना में बच्चों को पढ़ाने की जगह मजदूरी कराई गई
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। सरकार स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नौनिहालों को बेहतर माहौल देने के भले ही तमाम प्रयास कर रही हो, लेकिन मुरैना के पोरसा के एक स्कूल में तैनात शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. यहां बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है(Morena government school student do labour work). जिन बच्चों के हाथों में कलम और किताब होना चाहिए उनके हाथों में फावड़ा, तगाड़ी, रेत, सीमेंट गिट्टी दे दिया गया है. मासूम बच्चे स्कूल परिसर में ईंट, गिट्टी, सीमेंट से मसाला बना रहे हैं और उसे ढो भी खुद ही रहे हैं. स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि ये मामला अभी उनकी जानकारी में नहीं आया है. मीडिया से मिली जानकारी के बाद उन्होंने कहा, "इस स्कूल का पता करके जांच करूंगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा." यह मुरैना के पोरसा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल दुर्ग का मामला बताया जा रहा है..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST